समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी हापुड़ को सौंपा ज्ञापन
एसपी अभिषेक वर्मा एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल एवं पिलखुवा कोतवाल का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने के संबंध में समाजवादी पार्टी के पद अधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
हापुड़। जनपद पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राम हॉस्पिटल में अस्पताल मैनेजमेंट के द्वारा तीमारदार के साथ अभद्र व्यवहार करने के उपरांत पीड़ित के द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करने एवं पूंजी पत्तियों की सरकार बताते हुए बगैर जांच किए एसपी अभिषेक वर्मा एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल एवं पिलखुवा कोतवाल का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने के संबंध में समाजवादी पार्टी के पद अधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
विदित रहे कि रामा हॉस्पिटल पिलखुआ में जुबेदा नाम की महिला के इलाज में लापरवाही की शिकायत करने पर जुबेदा के परिजन एवं पुलिस के साथ रामा मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। तथा पूंजी पत्तियों की सरकार ने पूंजी पत्तियों के दबाव में पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक पिलखुआ को बिना जांच के हटा दिया गया है। जुबेदा के बेटे के द्वारा जो प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया था।उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी हापुड़ को एक ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट हापुड़ पहुंचकर दिया गया। इस मौके पर आनंद गुर्जर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी हापुड़,पूर्व जिला अध्यक्ष तेजपाल प्रमुख,जिला उपाध्यक्ष / सोशल मीडिया प्रभारी संजय सिंह यादव, अख्तर मालिक जिला उपाध्यक्ष,अनिल आजाद जिला उपाध्यक्ष,इकबाल कुरैशी प्रदेश सचिव , संजय गहलोत युगजन सभा जिला अध्यक्ष, रविंद्र यादव छात्र सभा जिला अध्यक्ष,रेशमा यादव महिला सभा जिलाअध्यक्ष,सीमा तनेजा,जावेद जरोदिया,वसीम मेवाती, कमल मंसूरी, संजय गर्ग,जहीर पहलवान,गौरव गोयल व्यापार सभा जिला अध्यक्ष,अंकित जी लोहिया वहिनी जिला अध्यक्ष,आदेश गोस्वामी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष,संजय अग्रवाल,इकराम सूफी,आरिफ महानगर अध्यक्ष,उमर भाटी, पुरुषोत्तम वर्मा , दीपिका चुग प्रदेश सचिव आजाद अल्वी, पीयूष जी प्रदेश सचिव लोहिया बनी, बिलाल महासचिव मोहित नगर, जावेद, यामीन मलिक,अब्दुल मलिक,आमिर चौधरी, वकार चौधरी,आदि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता नेतागढ़ मौजूद रहे।