राज्य
Trending
सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग
भाकिमसंयु व राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधिमंच ने डीएम को साैंपा ज्ञापन
शामली। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधिमंच ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों में वर्ष 2006 से कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित कराने, संविदा सफाई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान स्केल का लाभ दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका परिषद में ठेका व्यवस्था आउटसोर्सिंग में सफाई कर्मचारियों को बहुत कम वेतन मिल रहा है, जिसमें ठेके व्यवस्था के सफाई कर्मचारी अपना घर परिवार नहीं चला पा रहे हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। ऐसे में उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए ठेका व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए, मृत आश्रित के रूप में 1998 से शामली पालिका में स्थायी सफाई मजदूर कर्मचारी के पद पर जो नियुक्ति की गयी थी, उन स्थायी नौकरियों को मय वेतन के बहाल किया जाए, संविदा सफाई कर्मचारियों एवं ठेके व्यवस्था के शिक्षित सफाई कर्मचारियों को सुपरवाइजर एवं क्लर्क बनाए जाएं। नगर पालिका में रिक्त पडे पदों पर वाल्मीकि समाज के बेरोजगार लोगों की भर्ती की जाए। इस अवसर पर चौ. राजवीर सिंह मुंडेट, अरविन्द झंझोट, नंदूप्रसाद वाल्मीकि, डा. सुरेश चंद, ओमपाल सिंह, अरूण झंझोट, मुकेश कुमार, मौ. गयूर अली, विशाल, प्रशांत कुमार आदि भी मौजूद रहे।