uttar pradesh
Trending

सपा गठबंधन में आई खटास पर बोले राजभर, कहा- मेरी तरफ से ”ऑल इज वेल”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में ओमप्रकाश राजभर ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी तरफ से सब ठीक है। उन्होंने कहा कि वे गठबंधन का धर्म निभा रहे हैं और वे तलाक नहीं दे सकते, क्योंकि कमजोर कभी तलाक नहीं देता। साथ ही राजभर ने यह भी कहा कि अगर अखिलेश यादव गठबंधन तोड़ते हैं तो फिर वह भविष्य की रणनीति पर विचार करेंगे।

राजभर ने कहा कि मेरी तरफ से ऑल इज वेल है। उन्होंने कहा कि हम तलाक नहीं दे सकते. कमजोर कभी तलाक दिया है क्या? उन्होंने कहा कि सपा-सुभासपा गठबन्धन में कोई दरार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि हम गठबंधन धर्म को लेकर कटिबद्ध हैं। राजभर ने कहा कि अखिलेश गठबंधन तोड़ेंगे तो देखा जायेगा। उसके बाद हम नया गठबंधन बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जी ने हमसे समर्थन की अपील की है, जबकि यशवंत सिन्हा के समर्थन के लिए अखिलेश अगुवाई कर रहे हैं। राजभर ने कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव ने को प्रेस कांफ्रेंस की थी उसमें उन्हें नहीं बुलाया गया। राजभर ने कहा कि गठबंधन के अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को बुलाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?