सनातन धर्म स्कूल में मवाना चैरिटेबल ब्लड सेंटर में लगाया रक्तदान शिविर
सनातन धर्म स्कूल में मवाना चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर द्वारा नागरिकों ने अपना रक्तदान दिया।
बहसूमा। नगर के मौहल्ला सडकवाला में स्थित सनातन धर्म स्कूल में मवाना चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर द्वारा नागरिकों ने अपना रक्तदान दिया। इस मौके पर सनातन धर्म स्कूल के प्रबंधक अरुण दक्ष ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। हमें हर वर्ष एक यूनिट ब्लड दे देना चाहिए। ताकि गरीब निर्धन लोगों की सेवा की जा सके। आज के समय में जो ब्लड देता है वह महान कहलाया जाता है। ब्लड कैंप में 23 लोगों ने अपना ब्लड दिया। मवाना चैरिटेबल सेंटर की ओर से स्कूल को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कैम्प का शुभारंभ विनोद नागर भट्टे वाले फीता काटकर किया। इस मौके पर डॉक्टर अरुण शर्मा, अजय जैनर, अंकित जैनर, गौतम प्रजापति, विनोद नागर, अरूण दक्ष, पूनम दक्ष, उदय नागर, खलील सलमानी, अरशद खान आदि का सहयोग रहा।