चरथावल। सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से चरथावल पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई इस मौके पर चरथावल थाना प्रभारी ने बताया सड़क पर वाहन चलाते समय यदि थोड़ी सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है, इसी उद्देश्य से पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व भैंसा बुग्गी पर रिफ्लेक्टर लगाने का विशेष अभियान चलाया।
यातायात व सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत पु चरथावल लिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ सिखाया। इस दौरान पुलिस ने वहां से गुजरने वाले गन्ना लदे वाहनों, टेंपो व डिवाइडरो व अन्य दर्जनों पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। मंगलवार को इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस बल के साथ चरथावल कस्बे से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। वहीं स्वयं व अपने परिवार के जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की सीख दी।
इस दौरान वहां से गुजरने वाले गन्ने से लदे ट्रक व ट्रैक्टरों, टेंपो,डिवाइडर और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए। तथा वाहन चालकों को जागरूक किया इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने हादसों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रालियों पर निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए।
इस दौरान गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रालों पर रेडियम का लगा लाल कपड़ा भी लगाया और बताया कि दुर्घटनाओं में काफी जान चालक की लापरवाही से जा रही हैं। वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें तो हादसों को कम किया जा सकता है। इस वक्त कोहरे का समय चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रालियों से काफी हादसे होते हैं, इसलिए ट्राली पर रिफ्लेक्टर, रेडियम की पट्टी और कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए।