राज्य
Trending
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण
वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर, एआरटीओ ने चलाया अभियान
शामली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शामली रोहित राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में सडक सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिवस वार कार्ययोजना के अनुसार सोमवार को व्यवसायिक वाहनों, ट्रैक्टरों के पीछे रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप, बैक लाईट, फॉग लाईट के मानक अनुरूप के लगे होने, क्रियाशीलता सुनिश्चित कराना। राजकीय चिकित्सालयों में वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के बस चालकों का स्वास्थ्य जाँच कार्ड के अनुसार नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित कराना उल्लिखित था। शासनादेश के पालनानुसार पखवाडे के चतुर्थ दिवस पर जनपद शामली में 112 वाहनों पर मानक के अनुरूप रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवायी गयी तथा राजकीय चिकित्सालयों एवं परिवहन निगम के 30 वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।