सड़क निर्माण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करेंः नगरायुक्त
स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त गज़ल भारद्वाज ने किया नेहरु मार्किट व कोर्ट रोड़ पुल का निरीक्षण
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त गज़ल भारद्वाज ने बीती रात स्मार्ट सिटी के तहत नेहरु मार्किट में चल रहे सीसी रोड़ निर्माण, चैकी सराय पर सीवर कार्य व कोर्ट रोड़ पुल पर मैसटिक एसफाल्ट से सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता के साथ कार्य तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त गज़ल भारद्वाज बीती रात नेहरु मार्किट में स्मार्ट सिटी के तहत करायी जा रही सीसी रोड़ निर्माण व चैकी सराय पर सीवर लाईन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। मुख्य अभियंता निर्माण बी.के. सिंह व स्मार्ट सिटी के डीजीएम दिनेश सिंघल, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, जल निगम के अधिशासी अभियंता रुचिर यादव भी साथ रहे। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मुकेश गक्खड़ व व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़ भी मौजूद रहे। पार्षद मुकेश गक्खड़ व व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़ ने सीसी सड़क निर्माण में कार्य गुणवत्ता की सराहना करते हुए कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की। चैकी सराय पर तीस मीटर सीवर का कार्य टैंªच लेस किया जाना है। इसके सम्बंध में नगरायुक्त ने क्षेत्रीय व्यापारियों तथा स्मार्ट सिटी व जल निगम अधिकारियों से कार्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने शहीद गंज में रोड़ का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने काफी दिनों से प्रतिक्षित कोर्ट रोड़ पुल पर सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया। यहां स्टोन मैस्टिक एसफाल्ट 50 एमएम की लेयर डाली जा रही है। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरसीसी डवलपर्स को समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि रात और दिन की अलग-अलग टीम बनाकर कार्य करें। पहले एक साईड का कार्य पूरा करें उसके बाद दूसरी साईड का कार्य शुरु करें ताकि यातायात भी अधिक प्रभावित न हो।