बागपत। संसद में शुक्रवार को रमेश विधूड़ी द्वारा अपशब्द बोलने पर जनपद के बली गांव निवासी समाजसेवी अजेद्र बली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रालोद नेता नवाब अहमद हमीद के राजनीतिक सलाहकार व बागपत के चाणक्य के नाम से प्रसिद्ध अजेंद्र बली ने कहा कि संसद के अन्दर बीएसपी सांसद दानिश अली के साथ दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने जो अपशब्दों का प्रयोग किया है वह बहुत ही निंदनीय है। जब देश की लोकसभा में भी इस तरह से किसी एक समुदाय या एक धर्म के सांसद के साथ यह व्यवहार करते हैं तो भाजपा सरकार की नीति और नीयत जनता को साफ दिखाई देती है। शायद भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी यह भूल गए हैं कि आप को और सांसद दानिश अली को जनता ने चुनकर के भेजा और यह देश गांधी का देश है और इस देश की आजादी के लिए सर्व समाज ने अपना बलिदान दिया है और इन अपशब्दों के लिए भाजपा सरकार एवं भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी को जनता से माफी मांगनी चाहिए।