delhi
Trending

संसद भवन से एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अशोक रोड की सड़क धंसी, जानिए क्या है कारण?

संसद भवन (Parliament House) से 1.1 किमी की दूरी पर स्थित अशोक रोड की सड़क धंस गई। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के ऑफिस से और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हेडक्वार्टर से कुछ ही कदमों की दूरी पर यह सड़क मौजूद है।

एनडीएमसी (NDMC) एरिया को लुटियंस दिल्ली के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर संसद भवन, सभी सांसदों के बंगले समेत कई विभागों व मंत्रालय के दफ्तर मौजूद हैं। इस एरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी सड़कों की धंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार (27 अगस्त) के दिन दोपहर 3 बजे के करीब सीवर लाइन टूटने की वजह से अशोक रोड की सड़क धंस गई। यह सड़क पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के रूट पर स्थित है। पटेल चौक गोल चक्कर से जीपीओ गोल चक्कर तक के रूट की यह एनडीएमसी एरिया की सबसे व्यस्त सड़क है।

इस घटना के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि सीवर लाइन की मरम्मत की वजह से रोड का यह हिस्सा शनिवार से करीब एक हफ्ते के लिए बंद करहेगा। ऐसे में पटेल चौक गोल चक्कर, संसद मार्ग, जीपीओ गोल चक्कर, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग, इम्तियाज खान मार्ग, रफी मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज और विंडसर प्लेस गोल चक्कर पर भारी ट्रैफिक रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वह इन सात दिनों तक इन सड़कों की जगह अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
Delhi: संसद भवन से एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अशोक रोड की सड़क धंसी, जानिए क्या है कारण?

पहले भी धंस चुकी है एनडीएमसी की एरिया में कई सड़कें

एनडीएमसी एरिया में सड़क घटने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एनडीएमसी एरिया की सड़क धंसी थी। जुलाई, 2020 में अशोक रोड पर की सड़क धंसी थी। उस दौरान विंडसर प्लेस व आंध्रा भवन के रूट पर अशोक रोड की सड़क धंसी थी। उस समय एनडीएमसी के अधिकारियों ने कहा था कि सीवर लाइन पंचर होने के कारण सड़क धंसी थी। इससे पहले वर्ष 2016 में अप्रैल में कस्तूरबा गांधी (केजी) मार्ग की सड़क धंसी थी। उस समय एनडीएमसी का कहना था कि इस रोड के नीचे से जा रही पानी की पाइपलाइन में लीकेज की वजह से सड़क धंसी। इससे पहले वर्ष 2016 में जनवरी महीने में इंडिया गेट से अशोक मार्ग की ओर जाने वाली सड़क लगातार हो रही बारिश के कारण धंस गई थी। जिससे इस मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ था। एनडीएमसी एरिया में पानी की पाइप लाइन को केंद्र सरकार की अधीनस्थ विभाग, सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की तरफ से देखा जाता है।
एनडीएमसी एरिया का अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर है काफी पुराना 

पहले हुई सड़क धंसने की घटनाओं पर एनडीएमसी के अधिकारियों ने प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी दी कि एनडीएमसी एरिया का अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर काफी पुराना हो चुका है। कई पाइप लाइन ऐसी हैं, जो आजादी के समय डाली गई थीं। उस समय एनडीएमसी ने दावा किया था कि उनकी तरफ से सभी अंडरग्राउंड पाइपलाइन और बिजली की लाइनों को नए तरीके से तैयार किया गया। इनकी लगातार देखरेख की जाती है और इन्हें बेहतर तरीके मेंटेन भी किया जा रहा है।

Delhi: संसद भवन से एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अशोक रोड की सड़क धंसी, जानिए क्या है कारण?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?