संपूर्ण विश्व में बढ़ रही आयुर्वेद की स्वीकार्यता: वैद्य हितेश कौशिक
बुलन्दशहर।(दीपक पंडित ) भारत सरकार के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के तत्वाधान में बुलंदशहर के खुर्जा रोड स्थित आचमन रेस्टोरेंट में रविवार 10 दिसंबर को दो दिवसीय सतत चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।
अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के तत्वावधान में एवं क्षारसूत्र व पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ हितेश कौशिक के संयोजकत्व में आचमन रेस्टोरेंट में आयुर्वेद के प्राइवेट चिकित्सकों के लिए दो दिवसीय सी एम ई का आयोजन शनिवार व रविवार में किया गया था ।सी एम ई में 8 सत्रों में प्रशिक्षुओं को विशेषज्ञ आयुर्वेद विशेषज्ञों के द्वारा आयुर्वेद के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया गया। 10 दिसंबर रविवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के गुरु डॉक्टर सत्य प्रकाश गुप्ता जी ने डायबिटिक अल्सर व डायबीटिक फुट की सफल चिकित्सा के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी ।वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य अच्युत त्रिपाठी ने आयुर्वेद चिकित्सा के विभिन्न शाखाओं की विस्तार से जानकारी दी । निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ के अध्यक्ष वैद्य ताराचंद शर्मा जी ने बताया कि आयुर्वेद में पित्त की थैली की पथरी की बहुत अच्छी चिकित्सा है इसी के साथ उन्होंने विभिन्न जटिल रोगों की चिकित्सा के बारे में भी उपस्थित चिकित्सकों को जानकारी दें की । निखिल भारतवर्षीय आयुर्वेद विद्यापीठ के महामंत्री वैद्य बृजभूषण शर्मा जी ने आयुर्वेद के ऐसे कार्यक्रमों को अधिक से अधिक कराए जाने के बारे में कहा।उपस्थित चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए।
क्षारसूत्र एवं पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य हितेश कौशिक कहा कि आज के समय में आयुर्वेद का विशेष महत्व है भारत सरकार आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए बहुत कार्य कर रही है एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आयुर्वेद के महत्व को जाना है विश्व के कई देशों में आयुर्वेद के विश्वविद्यालय एवं कॉलेज खुल रहे हैं लोगों का विश्वास आयुर्वेद के चिकित्सा के लिए बहुत तेजी से बड़ा है भूतपूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक शर्मा ने कहा कि अब दवाओं की गुणवत्ता पहले से बहुत अच्छी हो गई है एवं हर जिले में भारत सरकार के द्वारा 50 बेड के आयुर्वेद अस्पताल खुला रहे हैं वैद्य राम प्रकाश शर्मा ने कहा कि अब आयुर्वेद विद्यार्थियों में भी आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति खासा उत्साह है इस अवसर पर डॉ अखिलेश सिंह ,डॉक्टर दुष्यंत सोलंकी, डॉक्टर हरिदत्त शर्मा ,डॉक्टर गौरव चौधरी ,डॉक्टर दिनेश शर्मा ,डॉक्टर प्रेम रावत, डॉ शिवचरण लाल गुप्ता, डॉ गोपाल सिंह, डॉक्टर राजकुमार सिंह ,डॉक्टर सुंदरपाल सिंह, डा निवेश, वैद्य रामकिशन गुप्ता, ललित वर्मा, डॉ शिवकुमार शर्मा जी ,डॉक्टर एस सी पालीवाल, सतीश चंद्र गर्ग , अजय खन्ना , डॉक्टर अंतरिक्ष ,श्रीपाल सिंह ,ललित वर्मा ,श्रेया, कृशांक, लवली आदि का विशेष सहयोग रहा।