Uncategorizedराज्य
Trending
संग्रहित अमृत कलश 26 अक्टूबर को लखनऊ भेजे जाएंगे
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत डीएम ने अधिकारियों की ली बैठक
शामली। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संग्रहित अमृत कलश को 26 अक्तूबर को जनपद से लखनऊ के लिए भेजा जाएगा। इसी संबंध में डीएम रविन्द्र सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें अमृत कलश की साज सज्जा के साथ उत्साह एवं भव्यता के साथ ले जाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अमृत कलश को लखनऊ भेजे जाने के संबंध में चर्चा की गयी। डीएम ने संग्रहित अमृत कलश को साज सज्जा के साथ उत्सव एवं भव्यता के साथ मुख्यालय ले जाने के निर्देश दिए। कलश को ले जाने के लिए बस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मुख्यालय जाने वाले व्यक्ति अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही जाएं, मुख्यालय के लिएरवाना होने से पहले 25 अक्तूबर को जनपद स्तर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस को भी आमंत्रित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपनी विरास्ट संस्कृति विरासत के प्रगाढ रूप से रुबरु होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्समय आनंद लेने के स्वर्मिण अवसर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्राप्त हुआ।
अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से संग्रहित अमृत कलश संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर विकासखण्ड मुख्यालय पर पंहुचाया गया। वहां पर समस्त ग्राम पंचायतों से प्राप्त अमृत कलशों में संग्रहित मिट्टी का भावमय मिश्रण करते हुये विकासखण्ड स्तरीय कलश तैयार कराया गया। इसी प्रकार से नगर निकायों से अमृत कलशों को समारोहपूर्वक आगे की अमृत कलश यात्रा हेतु एक अमृत कलश तैयार किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वीरों का सम्मान तथा पंचप्रण की शपथ दिलाने के साथ ही समस्त सभासद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई।
अब यही संग्रहीत कलश को मुख्यालय स्तर पर 26 अक्तूबर को ले जाया जाएगा। 27 अक्तूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अमृत वाटिका में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ रंजीत सिंह, एडीएम संतोष कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डा. हरेंद्र, जिला युवा अधिकारी असलम खान सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।