संगीता किन्नर ने पूजा किन्नर पर हल्का कब्जाने का लगाया आरोप, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
देवबंद/सहारनपुर। किन्नरों की सरहदों पर कब्जा करने का मामला एक बार फिर चर्चाओं में है। जहां संगीता किन्नर ने पूजा किन्नर पर उसका हल्का कब्जाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायती पत्र दिया है।
बता दें कि देवबंद कस्बे में वर्षों से नाच गाना कर बधाई के रूप में मौहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी संगीता किन्नर अपनी रोजी-रोटी कमाने का काम कर रही है। संगीता किन्नर ने अब्बास उर्फ पूजा किन्नर पर हल्का कब्जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने गुरु के साथ देवबंद में रहती है और गुरु की मृत्यु हो जाने के बाद से वह इस काम को संभाल रही है।
देवबंद से लेकर नागल क्षेत्र की सीड़की चैकी तक उसका ही हल्का आता है। जहां पर वह शादियों में नाच गाना कर व बच्चों के जन्म होने पर बधाई के रूप में अपनी बधाई लेती है। लेकिन सीड़की चैकी से आगे कोटा के रहने वाले अब्बास उर्फ पूजा किन्नर जिसने अपना लिंग परिवर्तित करवाकर किन्नर समाज को अपनाया था अब वह संगीता किन्नर के हल्के में आकर उसे डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हुए हल्का छोड़ने की बात कहता है। जिससे संगीता किन्नर के साथ काम करने वाले उसके चेले अन्य किन्नर भी डरे हुए हैं। संगीता किन्नर ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।