श्री रामलीला मंच पर मुख्य अतिथि एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन
कस्बे में समाज सुधार समिति के तत्वावधान मैं श्री रामलीला मंचन कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 102 वी रामलीला मंचन महोत्सव बड़े ही सुंदर ढंग से चल रहा है
पुरकाजी। कस्बे में समाज सुधार समिति के तत्वावधान मैं श्री रामलीला मंचन कमेटी द्वारा श्री रामलीला मंचन की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 102 वी रामलीला मंचन महोत्सव बड़े ही सुंदर ढंग से चल रहा है। जिसके तहत आज श्रीरामलीला मंचन के मुख्य यजमान रहे भाजपा नेता भारत भूषण खुल्लर एवं सुनील गुप्ता सपरिवार रहे। मुख्य यजमान के सदस्यों ने रामलीला मंचन के कलाकारों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके उपरांत रामलीला मंचन कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्य यजमान सहित उनके परिवारों का पटका ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। तत्पश्चात समाज सुधार समिति के अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यों एवं श्री रामलीला मंचन की कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा कस्बे के सभी पत्रकारों को पटका ओढ़ाकर एवं आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा रामलीला मंचन की खबरों को मुख्य रूप से स्थान देने पर उनका आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम को बड़े ही सुंदर ढंग से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे मास्टर मनीष गोयल द्वारा बताया गया कि अभिनय संगीतबद्ध हास्य थियेटर है, जिसे रामलीला में भी अपनाया गया। इसमें रामलीला का सूत्रधार रामचरितमानस की चौपाइयां और दोहे गाकर सुनाता है और दूसरे कलाकार बिना कुछ बोले रामायण की प्रमुख घटनाओं का मंचन करते हैं। इस शैली में रामलीला की झांकियां भी दिखाई जाती हैं, बाद में कस्बे के मुख्य मार्गो से सुंदर झांकियों के साथ जुलूस निकाला जाता है। पुरकाजी जैसे कस्बू में मूक अभिनय शैली में रामलीला का मंचन होता है।
ओपेरा या संगीतबद्ध गायन शैली: यह शैली उत्तराखंड के अल्मोड़ा और कुमायूं जिले में विकसित हुई। इस रामलीला की खासियत है कि इसके संवाद क्षेत्रीय भाषा में न होकर ब्रज और खड़ी बोली में ही गाए जाते हैं, जिसके लिए संगीत की विभिन्न शैलियों का प्रयोग किया जाता है।
रामलीला मंडलियां, जो रामलीला का मंचन करते हैं। स्टेज पर रामचरितमानस की स्थापना करके भगवान की वंदना करते हैं। इसमें सूत्रधार जिसे व्यास भी कहा जाता है, रामलीला के पहले दिन की कथा सुनाता है और आगे होने वाली रामलीला का सार गाकर सुनाता है। यह कलाकार मंडलिया भारत के कई राज्यों में रामलीला का मंचन करते हैं बस हमें इनसे जरूरत है कि हम इनके द्वारा किए गए मंचन से श्री राम द्वारा बताए गए रास्ते को अपनाएं इस अवसर पर श्री रामलीला मंचन कमेटी के संरक्षक अनिल गर्ग अध्यक्ष सुरेश गोयल उर्फ पप्पन महामंत्री संजय वर्मा मनीष गोयल संजीव बंसल सुशील वर्मा समाज विकास समिति के अध्यक्ष संदीप गोयल निर्दोष जैन पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं यूपी रत्न डॉक्टर संदीप वर्मा डॉक्टर ओपी गौतम पंडित भानु शर्मा मास्टर धीरज गर्ग नीरज जैन ठाकुर विपुल विक्रम सिंह सत्यपाल सिंह गोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।