श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई
श्री मलफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें विद्यालय प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह व कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बहसूमा। श्री मलफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें विद्यालय प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह व कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने कहा कि सरदार पटेल एक राजनीतिज्ञ थे। आज उनका जन्म दिवस है। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था।वही कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे। जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल का जन्म नडियाद गुजरात में हुआ था। वह झवेरभाई पटेल एवं लाडवा देवी की चौथी संतान थे। उन्होंने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे। महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमती रीता मित्तल ,श्रीमती पूजा मित्तल, श्रीमती कमलेश, कुमारी पूजा, कुमारी रूपा, कुमारी नरगिस, कुमारी स्नेहा, कुमारी मानसी, कुमारी शैली लांबा ,परविंदर लांबा आदि अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।