श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय गवली खेड़ा बागपत में आर्य समाज की महिलाओं ने जाकर पौधरोपण किया
17 अक्टूबर को श्री दादू बलराम संस्कृत महाविद्यालय गवली खेड़ा बागपत में आर्य समाज की महिलाओं ने जाकर फलों के पौधों का रोपण किया एवं बच्चों के साथ संगोष्ठी की महिला आर्य समाज के अध्यक्ष राजेश उज्ज्वल ने बच्चों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें संस्कारों के विषय में बताया तथा गुरुकुल के बच्चों का आचरण उत्तम होता है वह जीवन में हमेशा सच्चाई और श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हैं देश का भविष्य वास्तव में गुरुकुल के बच्चों के कंधों पर ही है वे समाज में सामाजिक बुराइयों को हमेशा दूर करने का प्रयत्न करते हैं और अपने सदाचरण से दूसरों को प्रेरणा देते हैं इसी कड़ी में मीनाक्षी सिसोदिया जी ने भी अपने विचार रखें उन्होंने बच्चों को कहा कि गुरुकुल के वातावरण में बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं वह हर सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हैं एवं मजबूत बनते हैं इस अवसर पर गुरुकुल के प्राचार्य ने गौशाला एवं गुरुकुल के विषय में जानकारी दी बच्चों ने सुंदर कार्यक्रम पेश की योगासन करके दिखाएं बच्चों को गाय का दूध पीने को मिलता है ऐसा प्राचार्य जी ने बताया गुरुकुल में एक सुंदर लाइब्रेरी एवं बच्चों की अच्छे सेहत के लिए जिम भी है गुरुकुल व्यवस्था देखकर आर्य समाज की टीम बहुत प्रसन्न हुई इस अवसर पर कुलाधिपति महंत डॉक्टर साधुराम स्वामी प्राचार्य श्री बृजमोहन शर्मा श्री सत्येंद्र दर्शनाचार्य श्री नरेंद्र पाल सागर शास्त्री जी मनोज शास्त्री जी कुलदीप शास्त्री जी वैदिक प्रवक्ता अमित शास्त्री जी ने संचालन किया गौरव हरिदास स्वामी सतेंद्र सिंह उज्जवल इत्यादि उपस्थित रहे