श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने की राह पर
इस वर्ल्ड रिकार्ड में श्री चैतन्य की विभिन्न संस्थाओं से 10,000 विद्यार्थियो ने भाग लिया जिसमें मैथ्स के 600 फॉर्मूला का उच्चारण किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर। श्री चैतन्य स्कूल के बच्चों ने 6 नवंबर को गणित के फार्मूला पर आधारित प्रतियोगिता में भाग लेकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। 39 वर्षों से श्री चैतन्य ने शिक्षण में बेजोड़ उत्कृष्टता के लिए मानक स्थापित किए है। इसके अन्तर्गत हुए चयन कार्यक्रम में स्थानीय श्री टेक्नो मुजफ्फरनगर शाखा के 4 विद्यार्थियों का मैथ्स जीनियस हैट्रिक विश्व रिकॉर्ड के लिए चयन हुआ है इन छात्रों की आयु 5 से 10 वर्ष के बीच है छात्रों के नाम इस प्रकार है- अक्षत, अशमित, नियती, इनारा। इस वर्ल्ड रिकार्ड में श्री चैतन्य की विभिन्न संस्थाओं से 10,000 विद्यार्थियो ने भाग लिया जिसमें मैथ्स के 600 फॉर्मूला का उच्चारण किया जाएगा। इससे पहले भी श्री चैतन्य ग्रुप ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
6 नवम्बर में अधिक गणितिय सूत्रों को याद करने वाले सबसे अधिक छात्र ( न्यूनतम 100 सूत्र और अधिकतम 600 सूत्र)
इस कार्यक्रम को यूके के अधिकारी लाइव देखेंगे और मूल्यांकन कर निर्णय देंगे। विद्यालय का यह कार्य एग्जीक्यूटिव ए.जी.एम. विक्रम रेड्डी, प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता, जोनल इंचार्ज रफत फातिमा, प्राइमरी इंचार्ज गोदावरी गुप्ता, मास्टर माइंड इंचार्ज मेगा सिंघल आदि के संरक्षण में कराया गया।