मुजफ्फरनगर
Trending

श्रीराम कॉलेज में कम्प्यूटर संकाय द्वारा एडिओस – ए गैट टूगैदर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर संकाय द्वारा एडिओस – ए गैट टूगैदर का आयोजन किया गया जिसमे एम.सी.ए. प्रथम वर्ष तथा बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने एम.सी.ए. द्वितीय तथा बी.सी.ए. तृतीय वर्ष के विदाई समारोह का अयोजन किया, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक मंचन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीनियर्स व जूनियर्स ने विभिन्न प्रस्तुतियों में अपनी उपस्थिति हर्षोल्लास के साथ दी एवं द्वितीय वर्ष के छात्रो ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बी.सी.ए. के अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान ईशिका, खुशी, अवनी, दिग्विजय, स्पर्श, शिवम ने पंजाबी नृत्य पर सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही राहुल तथा करण ने नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मनोरंजन किया। रिया वर्मा, रितिका, सिमरन, आंचल तथा वंशिका ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। परमवीर गिरी ने मिमिक्री के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को हंसने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम मे कुछ खेलो का भी आयोजन किया गया। जिसमें बॉउल डेयर, म्यूजिकल चेयर तथा साडी व टाई पहनना शामिल थे।

एंकर का दायित्व दीपक त्यागी, हुसैन तुबा खान तथा रिया अग्रवाल ने सफलतापूर्वक निभाया। मिस्टर फेयरवेल अफराज एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष व मिस फेयरवेल आरजू एम.सी.ए. द्वितीय वर्ष तथा बी.सी.ए. में मिस्टर फेयरवेल अक्षित बालियान व मिस फेयरवेल सुमबुल को चुना गया। मिस्टर हैंडसम नमन रघुवंशी बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस ब्यूटीफुल सौम्या तोमर बी.सी.ए. तृतीय वर्ष, मिस बेस्ट आउटफीट स्नेहा पाण्डे बी.सी.ए. तृतीय वर्ष तथा स्टूडेंट ऑफ द ईयर अपार बी.सी.ए. तृतीय वर्ष को चुना गया।

निर्णायक मण्डल की भूमिका डा. अमित त्यागी एवं प्रो0 विश्वास शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में डॉ. प्रमोद कुमार एवं श्रीला पारिक तथा मयंक, कलश, राहुल, अक्षत, मुस्कान, विदुशी, सुकन्या, मोहित, सुरभि अग्रवाल, अपार, सौम्या तोमर, रूपाली, गरिमा आदि छात्र-छात्राओं का विषेश सहयोग रहा।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के उपरान्त कम्प्यूटर संकाय के विभागाध्यक्ष डा. निशांत कुमार राठी ने सभी छात्र-छात्राओं, आयोजक मण्डल, निर्णायक मण्डल आदि का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डा. निशान्त राठी डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं प्रवक्तागण नीतू सिंह, डॉ. अमित त्यागी, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, श्रीकांत सिंह, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, अनुपमा मिश्रा, रिषु जैन, श्रीला पारिक, शरद चौधरी, विश्वास शर्मा, अनुज कुमार, योगेन्द्र कुमार, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर व दिनेश आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?