शोभित वि.वि. मेरठ में 28 जून को होगा विशाल रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मेले में क्षेत्र की बीस से अधिक कम्पनियाँ जैसे, अलंकित टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नैविगांत टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जस्ट डायल लिमिटेड, बजाज मोटर्स लिमिटेड, ऑफटेल, टेकटू ग्लोब वेब सोलुशन, आदि विभिन्न विशेष कम्पनियाँ कई सौ छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से एक अच्छे पैकेज पर चयनित करेंगी।
गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रकार का आयोजन निश्चित ही शिक्षित छात्रों के लिए स्वर्णिम अवसर होता है, जिसके द्वारा छात्र अपने सपनों को साकार होते हुए देखते हैं। इस रोजगार मेले में क्षेत्र की बीस से अधिक कम्पनियाँ जैसे, अलंकित टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, नैविगांत टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, जस्ट डायल लिमिटेड, बजाज मोटर्स लिमिटेड, ऑफटेल, टेकटू ग्लोब वेब सोलुशन, आदि विभिन्न विशेष कम्पनियाँ कई सौ छात्रों को साक्षात्कार के माध्यम से एक अच्छे पैकेज पर चयनित करेंगी। इस रोजगार मेले में केवल विश्वविद्यालय के छात्र ही नहीं अपितु अन्य संस्थानों एवं बाहरी क्षेत्र के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। सभी अभ्यार्थियों को इसके लिए दिए जा रहे लिंक पर स्वयं को रजिस्टर्ड करना होगा, जिससे वे साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) श्रीकांत गुप्ता ने कहा कि शोभित विश्वविद्यालय इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से सभी छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ छात्रों के भविष्य का भी निर्माण कर रहा है। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाऐं दी।