राज्य
Trending

शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों को मिला इंजीनियरिंग पद के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट

गंगोह। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में शुक्रवार को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। एसपीएम ऑटोकम्प सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, पुणे द्वारा डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल छात्रों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया। यह भर्ती प्रोडक्शन एवं क्वालिटी इंजीनियर के पदों के लिए की गई थी।

जिसमे 23 छात्रों को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा शैक्षणिक वर्ष 2024 ने 100 प्रतिशत ऑन-कैंपस प्लेसमेंट दर्ज किया है। इससे पहले भी हिंदुस्तान ईवी ग्रुप, युकीनोवा बैटरी, तुषार ट्रांसफार्मर, भारत गियर लिमिटेड, राधा बल्लभ इंफ्राटेक जैसी कम्पनियों ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा छात्रों की भर्ती के लिए शोभित विश्वविद्यालय का दौरा किया था। जिसमे अधिकतम चार लाख रुपए तक सालाना पैकेज पर छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए की। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्ट प्रो. देवेंद्र नारायण ने भी चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जसवीर राणा, अनिल जोशी, आदेश कुमार, महेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?