मवाना मेरठ। कृषक इण्टर कालिज मवाना प्रांगण में 73 यूपी बटालियन एनसीसी मवाना के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल द्वारा शुरूआती उद्बोधन के उपरांत विधिवत संचालन शुरू हो गया है।
कैम्प कमाण्डेंट कर्नल मृदुल मित्तल ने अपने सम्बोधन में कैडेट्स को एनसीसी कैम्प के उद्देश्य, कैम्प के दौरान होने वाली सिखलाई के फायदे, कैम्प के दौरान बरती जाने वाली एतिहात के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सीनियर डिवीजन, सीनियर विंग, जूनियर डिविजन, जूनियर विंग के कुल 183 लड़कियां व 317 लड़के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं जो कि आगामी होने वाली ए, बी व सी प्रमाणपत्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कैडेटों को वृहद रूप से जमीनी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के साथ-2 उनमें टीम भावना उत्पन्न करने एवं सीमित संसाधनों के साथ अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करना सिखाता है।
इस अवसर पर कैम्प वित्त अधिकारी कर्नल शरद पाठक, कैप्टन तनुज कुमार, सूबेदार मेजर मनोज कुमार, बीएचएम विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।