मेरठ

शुभ हैड ब्याय एवं आस्था शर्मा बनी हैड गर्ल, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

हस्तिनापुर-मवाना रोड स्थित एसवीएस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद का गठन पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

मवाना(संवादाता आरके विश्वकर्मा)। हस्तिनापुर-मवाना रोड स्थित एसवीएस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद का गठन पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के डायरेक्टर मोहित त्यागी, सचिव विक्रांत देशवाल एवं एडमिशन इंचार्ज मनोज चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य विकास जयरथ ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए छात्र परिषद के महत्व एवं गठन के विषय में बताया कि छात्र के जीवन में अनुशासन, शिक्षा एवं स्वास्थ के साथ-साथ लिडरशिप भी अनीवार्य है। जिसका अनुभव बच्चे छात्र परिषद में विभिन्न पद ग्रहण कर करते है। विघालय के संचालन में छात्र परिषद के सदस्य विद्यार्थी एवं मेनेजमैट के बीच में एक सेतु का काम करते है। इस मौके पर कक्षा 12 वी हैड ब्याय शुभ रस्तोगी , हैड गर्ल आस्था शर्मा चयनित हुए जबकि वाइस हैड ब्याय ऋतुराज मित्तल एवं वाइस हैड गर्ल गौरी चौहान को चुना गया।
चारो सदन में शामिल आजाद हाउस में अदिति, जिया, भगत हाउस में आयुष और भावना , तिलक हाउस में उज्जवल, कोमल एवं सुभाष हाउस के हिफ्जा एवं कनिष्का कैप्टन चुने गए ।‌ सभी चयनित छात्रों को प्रधानाचार्य ने शपथ दिलाई तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहित त्यागी, विक्रांत देशवाल एवं मनोज चौधरी ने नव नियुक्त बच्चो को बैच व पटका पहनाकर सम्मानित किया।उपप्रधानाचार्या भानु प्रिया मलहन ने वाइस हैड बॉय, वाइस हैड गर्ल एवं चारो सदन के वाइस कैप्टन को शपथ दिलाते हुए बच्चों को बैच देकर सम्मानित किया।
समारोह में मौजूद अभिभावक संदीप कुमार, ललिता रस्तोगी एवं मीडियाबंधुओ ने कक्षा 6 से 11 तक के प्रत्येक सदन के नव नियुक्त बच्चों को प्रीफेक्ट का वैच देकर सम्मानित किया।समारोह के अंत में उपप्रधानाचार्या भानु प्रिया मलहन ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया।
समारोह का संचालन जिया डागर व कनिष्का ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?