बागपत। जिला पंचायत सदस्य व राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉ सुभाष गुर्जर ने मऊ गांव के शिवालय में इंटरलॉक की मरम्मत कार्य के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए का दान दिया। इसके अलावा उन्होंने मंदिर में अधूरे पड़े अन्य कार्यों को भी लेकर काम करने का आश्वासन दिया।
रविवार को मऊ गांव में लोगो से पार्टी के प्रति जागरूक करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य डॉ सुभाष गुर्जर को गांव के लोगो ने शिव मंदिर के रास्ते की समस्या से अवगत कराया। जिसको लेकर रालोद नेता ने अपने निजी खर्च मरम्मत करने के लिए तुरंत 1 लाख 1 हजार रुपए का चेक मंदिर संरक्षक को दान में दिया। उन्होंने बताया कि वह शिव भगवान के प्रति बेहद आस्था रखते हैं। इसके पश्चात उन्होंने गांव का भ्रमण कर लोगो को पार्टी की विचाराधारा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में किसान बेहद परेशान है मिलो पर गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है, किसानो की ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर लगाए जा रहे हैं, आवरा पशु किसानो की फसल बर्बाद कर रहे हैं। इसके अलावा महंगाई व बेरोजगारी ने लोगो की कमर तोड दी है।