राज्य
Trending

शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर दिखा उल्लास

शान से लहराया गया राष्ट्रीय ध्वज, हुए कार्यक्रमों के आयोजन

शामली। शहर के शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर पूरा उल्लास नजर आया। शिक्षण संस्थाओं में जहां राष्ट्रीय ध्वज पूरे शान से लहराया गया वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के मौहल्ला कृष्णानगर स्थित श्री कृष्णकंुज जूनियर हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। ध्वजारोहण प्रधानाचार्य नीरज शर्मा ने किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं अक्षरा, तबस्सुम, हिबा, शीबा, आयत, अनमोल, आदित्य, अर्णव, अन्नू, दानिश, किट्टू, जोया, कीर्ति ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आशू, देव, उजैफ, अब्दुल समी ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एकता शर्मा ने किया। इस मौके पर कल्पना शर्मा, वैशाली, अनिता, लक्ष्मी आदि भी मौजूद रहे। बाद में बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में कालेज प्रबंधक सुमित गुप्ता, दीपक कुमार चंदेल, अर्जुन सिंह, प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जीजाबाई लव कुश की झांकियां एवं स्मृति राजपूत के भाषण ने सभी को भाव विभोर कर दिया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय यारपुर में रोटरी क्लब शामली स्टार्स द्वारा राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर विज्ञान प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंवर प्रताप बेनीवाल, क्लब अध्यक्ष राहुल तायल, सहायक अध्यापक मोहित बंसल मौजूद रहे। बच्चों को ज्योमेट्री बाक्स भी उपहार दिए गए। वहीं क्लब द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय मादलपुर में भी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सही जवाब देने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। आरके पीजी कालेज में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी व कालेज प्राचार्य प्रो. सतेन्द्र पाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं सागर, अंकुर, आकांक्षा धीमान, सागर चौहान, वर्षिका पंवार, यशवी, विशाल, नेहा, शुभम सरवत, अमन खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चौ. चंद्रवीर निर्वाल, यशपाल सिंह, सुरेशपाल, राजवीर वर्मा आदि सहित छात्र-छात्राएं प्रियांशी, मनीषा पांचाल, तनुवत, हिना, प्राची, खुशी नामदेव, शिवानी, नबीला, कैप्टन कृष्णपाल, डा० गीता, विनीता, स्नेहा आदि भी मौजूद रहे। श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रबंधक राजीव संगल, एनके कंसल, रामतीर्थ गोयल, राजकुमार, अरविन्द, वीरेन्द्र, सतीश, शरद जैन, सुरेन्द्र, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा आदि भी मौजूद रहे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण अध्यक्ष चंद्रदेव, प्रबंधक गुलशन राय, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय सैनी, सुधीर कुमार, आशीष जैन, सोमदत्त शर्मा, राजीव, शिवकुमार धीमान आदि भी मौजूद रहे। वीवी पीजी कालेज में रासेयो प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा लाला लाजपत राय एवं गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रासेयो लक्ष्य गीत व लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर मां शाकुंभरी विवि के रासेयो के समन्वयक डा० भूपेन्द्र कुमार, प्रथम इकाई कार्यक्रमाधिकारी डा० छवि, अर्शी खान, डा० नारायण, डा० मुकेश कुमार, डा० कुणाल, शिवानी, अंग्रेज कुमार, साक्षी, सावन, काजल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?