शिक्षक के हत्यारे सिपाही को सख्त सजा दी जाए और परिजनों को मुआवजा दे सरकार -टिकैत
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में शिक्षक हत्याकांड के बाद गुस्साए शिक्षक मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में परीक्षा कॉपीयों के मूल्यांकन का बहिष्कार कर सड़कों पर उतर गए और मृतक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को इंसाफ दिलाने की मांग की गई। मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर अध्यापकों का धरना कई घंटे चला इस दौरान समाजवादी पार्टी के चरथावल से विधायक पंकज मलिक शिक्षकों के बीच पहुंचे तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी शिक्षकों के बीच पहुंचे और उन्हें धरने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया और धरने में शामिल हो गए। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अध्यापक धर्मेंद्र की हत्या को निंदनीय बताते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की वकालत की। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा यदि आवश्यकता पड़ेगी तो हम भी एक फोन कर देंगे और यहां पर किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ता पहुंच जाएंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम सभी मृतक अध्यापक के परिजनों के साथ है और अच्छी बात यह है कि मृतक अध्यापक को यहां कोई नहीं जानता था यह सभी उनके समाज के लोग हैं जो उनके लिए इंसाफ की आवाज को बुलंद कर रहे हैं।