शिकायत करने आई महिला का दरोगा जी ने छीना मोबाइल, सूबे के मुखिया को महिला ने लिखा शिकायत पत्र
जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कंन्दोला का बताया जा रहा है मामला, पीड़ित महिला कि नहीं हो पाई सुनवाई,जानिए क्या है पूरा मामला,पिछले काफी समय से हमें एक लड़का फोन पर गंदे गंदे संदेश भेज कर फोन पर गंदी-गंदी बात कर गाली गलौज करता है मेरी दोनों पुत्री के साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की धमकी देता था तथा मेरे लिए भी बहुत गंदे गंदे कमेंट्स करता है इसके कुछ मैसेज वह कमेंट्स आदि हमारे फोन में मौजूद है अब हमसे दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को भी पूर्ण इसने बार-बार मना करने पर बदतमीजी वह वीडियो कॉलिंग कर अपनी तरफ से फोटो छुपा कर गंदी-गंदी गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी दी वह बलात्कार करने की धमकी दी जिसकी सूचना हमने दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को थाना धौलाना में दी तो सूचना देने पर पुलिस वालों ने हमसे उसका मोबाइल नंबर लिया जिससे वह फोन करके हमें बार-बार गंदी-गंदी गालियां वह धमकी देता था तो पुलिस ने इस नंबर की जांच की तो इस नंबर पर हमारे पड़ोस में रहने वाला लड़का विशाल पुत्र सतीश निवासी ग्राम कंन्दोला थाना धौलाना जनपद हापुड़ का रहने वाला निकला जिसे पुलिस द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा पूछताछ पर उसने यह भी बातें काफी लोगों के सामने पुलिस की कस्टडी में स्वीकार की थी तथा उसने स्वयं कहा था कि मैं ही इसे वह इसकी लड़कियों को गंदे गंदे कमेंट्स व फोन करके वह व्हाट्सएप पर चैटिंग करके तंग वह परेशान करता था तथा बलात्कार करने की धमकी भी दी यह सब बातें इसने सबके सामने स्वीकार की थी परंतु पुलिस द्वारा हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तथा विशाल को उसी दिन पुलिस वालों ने शाम को छोड़ दिया तो विशाल ने फिर पुन हमारे साथ अपने परिवार सहित मिलकर गंदी-गंदी गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी दी जो कि हमने दोबारा शिकायत पुलिस से कि परंतु हमारी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया यह लड़का दबंग किस्म का व्यक्ति है असामाजिक तत्व में इसका उठना बैठना है, प्रशासन में अपनी बहुत पहुंच दिखता है राजनेताओं की धमकी देता है और गुंडो की धमकी देता है कहता है यदि मेरी शिकायत की तो तुझे और तेरे परिवार को नष्ट कर दूंगा पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस व्यक्ति से हमें बहुत खतरा है और यह हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट देगा रास्ते में आते जाते समय कोई भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाएगा इस विभाग से बहुत खतरा है यदि मेरी कोई सुनवाई प्रशासन में नहीं हुई तो मैं अपने परिवार सहित घर छोड़कर गांव से निकल जाऊंगी