शिंजो आबे, यूएई के पूर्व राष्ट्रपति, केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि
लोकसभा में आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नाह्यान और केन्या के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
नयी दिल्ली। लोकसभा में आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नाह्यान और केन्या के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
लोकसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चार लोकसभा सीटों के उपचुनाव में विजयी सदस्यों को शपथ दिलायी। पंजाब की संगरूर सीट से विजयी सिमरनजीत सिंह मान, उत्तर प्रदेश की रामपुर सीटे से विजयी घनश्याम सिंह लोधी, आज़मगढ़ सीट से निर्वाचित दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से निर्वाचित शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने दिवंगत तीनों विदेशी पूर्व शासनाध्यक्षों के साथ पूर्व सदस्य सर्वश्री रबिन्दर कुमार राणा, टी. बशीर, नवल किशोर राय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुखराम, हुसैन दलवई, शिवाजी पटनायक, चक्रधारी सिंह और हरिवंश सहाय के निधन की सूचना दी और सदन ने दो मिनट मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की। और राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी।
सदन में आज सदस्यों की पूरी संख्या होने के कारण सदन खचाखच भरा दिखायी दे रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की नेता श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी आदि सभी प्रमुख नेता सदन में मौजूद थे।