शाह भाजपा ओबीसी मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को करेंगे संबोधित
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यसमिति की यह तीन दिवसीय बैठक आगामी 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित की गई है। बयान में कहा गया कि बैठक के समापन सत्र के बाद अमित शाह जोधपुर में एक विशाल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
नई दिल्लीः कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक राजस्थान में आयोजित करने जा रही है। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस बैठक का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से होगा जबकि इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे।
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यसमिति की यह तीन दिवसीय बैठक आगामी 8 से 10 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित की गई है। बयान में कहा गया कि बैठक के समापन सत्र के बाद अमित शाह जोधपुर में एक विशाल बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
लक्ष्मण ने बताया कि बतौर भाजपा अध्यक्ष शाह ने 2015 में ओबीसी मोर्चा का गठन किया था और उसके बाद से ओबीसी मोर्चा ने अपने सात सालों की विकास यात्रा में बहुत प्रगति की है और आज देश के 818 संगठन जिलों के 12,705 मंडलों तक अपनी पहुंच बनाने में सफल रही है। बयान में कहा गया कि जोधपुर की कार्यसमिति ओबीसी मोर्चा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनावी राज्यों में ओबीसी मोर्चा की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
शाह और यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी अरुण सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश अली, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित देशभर के 150 राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यसमिति के दौरान तीन दिनों में नौ सत्रों को पार्टी के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे। कार्यसमिति के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और राजस्थान की राजनीतिक परिस्थिति पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से एक वक्तव्य भी जारी किया जाएगा।