शारदेन स्कूल में आज चिल्ड्रन वर्ल्ड के बच्चों ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल में आज चिल्ड्रन वर्ल्ड के बच्चों ने गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में क्लास प्ले से लेकर क्लास 2 तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी कक्षाओं के द्वारा गांधी जी से संबंधित भिन्न-भिन्न गतिविधियों द्वारा एवं नृत्य व रोल प्ले प्रस्तुत किए गए। जिसमे स्वच्छता संबंधी गतिविधियां भी कराई गई।
आज विद्यालय में महात्मा गांधी जी से संबंधित फिल्म” द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी” शारदेन स्कूल के सभी छात्रों को दिखाई गई। यह फिल्म रजित कपूर द्वारा निर्मित एवं निर्देशित की गई है। फिल्म में बच्चों ने महात्मा गांधी जी के संघर्षों एवं आदर्श के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त की। यह फिल्म दैनिक जीवन के मूल्य एवं सत्य अहिंसा पर आधारित छात्रों के भविष्य के चरित्र निर्माण में अत्यधिक सहायक होगी। छात्रों ने इस फिल्म को बड़े ही उत्साह पूर्वक देखा और महात्मा गांधी जी के नक्शे कदम पर चलने के लिए शपथ ली।
जिसमें छात्र, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल का स्टाफ शामिल हुए।
फिल्म लोकप्रिय भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, अहिंसावादी राष्ट्रनायक एवं भारत के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले मोहनदास करमचंद गाँधी जिन्हें आदरभाव के साथ बापू और महात्मा गांधी भी कहा जाता है उनके वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फ़िल्म के लिए दोनों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फ़िल्म को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के अकादमी पुरस्कार के साथ आठ अन्य अकादमी पुरस्कार भी प्राप्त हुए।
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। मुजफ्फरनगर में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत ” स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए सी०बी०एस०ई० व एम०ओ०ई०के द्वारा 1500 स्कूलों में से शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर का चयन किया गया।
शारदेन स्कूल के प्रबंधक महोदय श्री विश्व रतन जी द्वारा सभी छात्रों को, अध्यापकों को एवं अभिभावकों को स्वच्छता अभियान में अपना एक घंटा श्रम के लिए देने की अपील की। स्कूल द्वारा संचालित स्वच्छता के इस मिशन को समुदाय तक ले जाने में सक्षम बनाया गया। जिससे बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा होगी।
अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी द्वारा सभी छात्रों को समझाया गया कि सर्वप्रथम सभी छात्र अपने घर से, स्कूल से ,गली मोहल्ले से और अपने देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे और स्वच्छता के लिए अपना एक कदम अभिभावकों के साथ आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।