Rajasthan
Trending

शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर यात्री गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की मंजूरी

पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के शामगढ़ एवं सुवासरा रेलवे स्टेशनों पर चार-चार जोड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है।

कोटा। पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के शामगढ़ एवं सुवासरा रेलवे स्टेशनों पर चार-चार जोड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्री गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है।
रेलवे के कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारी सत्र में यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण प्रतीक्षारत यात्रियों की लम्बी सूची को देखते हुये उनकी सुविधा के लिये यह निर्णय किया गया है।
श्री मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22631-22632 मदुरई-बीकानेर-मदुरई का छह अक्टूबर से अगले साल सात अप्रैल, तक, गाड़ी संख्या 22975-22976 बांद्रा टर्मिनल -रामनगर- बांद्रा टर्मिनल का सात अक्टूबर,2022 से 10 अप्रैल तक,गाड़ी संख्या 12969 -129970 कोयंबटूर-जयपुर- कोयंबटूर का 7 अक्टूबर से 08 अप्रैल तक, गाड़ी संख्या 12975 -12976 मैसूर- जयपुर- मैसूर का छह अक्टूबर से 7 अप्रैल तक चार जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों का कोटा मंडल के शामगढ़ स्टेशन तथा गाड़ी संख्या 12939-12940 पुणे-जयपुर-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट का 8 अक्टूबर से अगले साल 6 अप्रैल तक,गाड़ी संख्या 12955-12956 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल प्रतिदिन चलने वाली सुपरफास्ट का 7 अक्टूबर से 5 अप्रैल तक ,गाड़ी संख्या 19037-19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी- बांद्रा टर्मिनल के बीच प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस का 7 अक्टूबर से 4 अप्रैल तक, गाड़ी संख्या 12465 -12466 इन्दौर-जोधपुर- इन्दौर रणथम्भौर सुपरफास्ट का आठ अक्टूबर से अगले साल 5 अप्रैल तक मंडल के सुवासरा स्टेशन पर छह माह के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?