‘शर्म की बात है…’ विराट कोहली के संन्यास पर बेन स्टोक्स का बयान, कह दी बड़ी बात

आईपीएल 2025 के बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। विराट के संन्यास से हर कोई हैरान है और बहुत सारे फैंस कोहली से संन्यास वापस लेने की अपील भी कर रहे हैं। विराट ने 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं अब कोहली के संन्यास से इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी थोड़े मायूस दिखे हैं।

विराट के संन्यास पर क्या बोले बेन स्टोक्स?
आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, उससे पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास ले लिया है। कोहली के संन्यास पर अब बेन स्टोक्स का रिएक्शन सामने आया है। इंग्लैंड क्रिकेट को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान स्टोक्स ने कहा टीम इंडिया को मैदान पर उनकी कमी खलने वाली है। विराट ने नंबर 18 को अपना बना लिया है, अब शायद ही हम इस नंबर को अन्य भारतीय शर्ट के पीछे कभी न देख पाए। वह इतने लंबे समय से पूरी तरह से क्लास रहे हैं।

आगे स्टोक्स ने बताया “मैंने उन्हें मैसेज किया कि इस बार उनके खिलाफ न खेलना शर्म की बात होगी। मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है। हमने हमेशा उनके साथ हुए मुकाबले का लुत्फ उठाया है क्योंकि हम मैदान पर एक जैसी मानसिकता रखते हैं। यह एक दिलचस्प लड़ाई होती थी।”
भारत-इंग्लैंड के बीच होंगे 5 टेस्ट मैच
टीम इंडिया जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि ये दोनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। बीसीसीआई जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और अगस्त तक ये सीरीज खेली जाएगी। इस बार इंग्लैंड का दौरा टीम के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।