शराब घोटाले पर सियासी बवाल के बीच आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, सदन में भारी हंगामा, खोखा-खोखा के लगे नारे
शराब घोटाले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी बवाल जारी है। इसी बीच आज दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र का हो रहा। ऐसे में शराब घोटाले सहित अन्य मुद्दों में सदन में भारी हंगामा हो रहा है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। विधानसभा की कार्यवाही की शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है। ‘ऑपरेशन लोटस’ के मामले पर दिल्ली विधानसभा में ‘खोखा-खोखा 20 खोखा’ जैसे नारे लगाए गए। सत्र शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने बीजेपी विधायकों के सामने जमकर नारेबाजी की। दरअसल दिल्ली सरकार की आबकारी नीति व बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों को भाजपा में शामिल होने के आरोप के बीच यह विशेष सत्र बुलाया गया है। दिल्ली विधानसभा की ओर से बताया गया है कि विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे विधानसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से विधानसभा के विशेष सत्र में माफी मागने की मांग की है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार को शराब घोटाले की सच्चाई सामने लाने के लिए विधानसभा के विशेष सत्र में श्वेत पत्र लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने शराब घोटाले के बारे में झूठ बोलने के लिए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से माफी मांगने की भी मांग की है।