शमीम खान द्वारा टाइफा (TIIFA) अवार्ड 2022 की ट्रॉफी हुई अन्विल, अर्शी खान, अनूप जलोटा चीफ गेस्ट
TIIFA अवार्ड 2022 के नाम से हुई इस कांफ्रेंस में बिग बॉस फेम अर्शी खान, ईशान, भजन सम्राट अनूप जलोटा, स्नेहा गोगोई, एक्टर मुकेश त्यागी सहित कई सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहे।
मुंबई। बिग बॉस फेम अर्शी खान, पद्मश्री अनुप जलोटा सहित कई हस्तियों की उपस्थिति में आयोजक शमीम खान द्वारा 10वें टाइफा (TIIFA) अवार्ड 2022 की ट्रॉफी मुम्बई में हुए एक भव्य कार्यक्रम में लांच की गई, जहां बोलीवुड की ढेर सारी सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहीं।
झलक ऑफ टाइफा (TIIFA) अवार्ड 2022 के नाम से हुई इस कांफ्रेंस में बिग बॉस फेम अर्शी खान, ईशान, भजन सम्राट अनूप जलोटा, स्नेहा गोगोई, एक्टर मुकेश त्यागी सहित कई सेलेब्रिटीज़ मौजूद रहे।
अर्शी खान ने कहा कि जब मैं बिग बॉस से निकली थी तो सबसे पहला अवार्ड टाइफा (TIIFA) अवार्ड शमीम खान ने मुझे दिया था। आज उन्होंने फिर हमें आमंत्रित किया है, उनका शुक्रिया। उनका प्रोग्राम बहुत ही भव्य होता है और कलाकारों को पुरुस्कार मिलने से खुशी मिलती है, हौसला मिलता है।
वहीँ टाइफा (TIIFA) अवार्ड के आयोजक शमीम खान ने कहा कि अर्शी खान और ईशान हमारे इस शो में हाजिर हुए, हमारे लिए खुशी का लम्हा है। अर्शी खान बहुत बड़ी इंटरटेनर हैं, चाहे बिग बॉस हो या और भी कोइ मंच हो, वह अपने हुनर से मनोरंजन कराती हैं। साथ ही हम भजन सम्राट अनूप जलोटा के भी शुक्रगुजार हैं कि वह टाइफा (TIIFA) अवार्ड 2022 की झलक देखने और अपना आशीर्वाद देने यहां आए।
आपको बता दें कि इस मौके पर अनूप जलोटा ने अपना विख्यात भजन “ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन” गाकर सुनाया तो मौजूद सभी लोग मन्त्रमुग्ध हो गए। उन्होंने शमीम खान को इस दसवें अवार्ड के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं जो अगस्त माह में होने जा रहा है।
इस अवसर पर राम लखन, सौदागर फेम सीनियर ऎक्टर आनंद बलराज एंडी, टेलीविजन की दुनिया के बड़े ऎक्टर अजीत पंडित, ऎक्ट्रेस मिनी बंसल, 3 श्याने फेम ऎक्ट्रेस अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, तानिया मिश्रा, मॉडल ऎक्ट्रेस प्रज्ञा मिश्रा भी उपस्थित थीं। साथ ही टाइफा अवार्ड की ग्लोबल डायरेक्टर मिस रुबाब खान भी खास तौर पर यहां मौजूद थीं। इस मंच को संचालित कर रहे थे एंकर उदय राजबीर सिंह।
एक्टर मुकेश त्यागी ने कहा कि शमीम खान दिल्ली में बड़े बड़े आयोजन करते रहते हैं अब उन्होंने मायानगरी मुम्बई में भी टाइफा (TIIFA) अवार्ड 2022 की जो झलक पेश की है वह बहुत खूबसूरत है और लाजवाब है। हमे खुशी है कि पद्मश्री अनूप जलोटा ने यहां आकर हमे दुआएं दीं।