वैष्णो देवी दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैवलर के उड़े परखच्चे, 6 की मौत, 24 घायल
बुलंदशहर से जा रहे एक परिवार की ट्रैवलर को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में छह माह की बच्ची और दंपती समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए।
वैष्णो देवी दर्शन के लिए बुलंदशहर से जा रहे एक परिवार की ट्रैवलर को ट्रक ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में छह माह की बच्ची और दंपती समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए। भीषण हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और सीटें तक अलग हो गई।
हादसे में घायलों की पहचान बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र, 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित, सोनीपत के जखोली निवासी 40 सरोज, दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद, मंगोलपुरी निवासी 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज घायल के रूप में हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया हुए लिखा, “हरियाणा के अंबाला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”