सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा जनपद में वृद्धावस्था पेंशन के समस्त लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण कराये जाने हेतु तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी के साथ प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा ग्राम पंचायत/नगर क्षेत्र स्तर पर तैनात ग्राम पंचायत सहायक एवं राजस्व निरीक्षकों का दायित्व निर्धारित करते हुये निर्देशित किया गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपने क्षेत्र से संबंधित वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिसके लिये लाभार्थियों को जागरूक किया जायें कि लाभार्थी अपना खाता संख्या, मोबाईल एवं आधार कार्ड लेकर ही अपने निकटतम जनसेवा केन्द्र पर आधार प्रमाणीकरण कराने पहंुचे।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत पांच तहसीलों तथा ग्यारह विकासखण्ड क्षेत्रों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के स्तर से संबंधित विभाग को प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार माह अपै्रल 2022 से वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को आधार बेस भुगतान होना है। अतः संबंधित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी विशेष अभियान चलाकर तहसील/विकासखण्ड हेतु नामित प्रभारियों के साथ प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करेंगे।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत संबंधित विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी को प्रतिदिन की प्रगति से अवगत करायेंगे। इस प्रकरण में पन्द्रह अपै्रल 2022 तक अपने क्षेत्र से संबंधित वृद्धावस्था पेंशनरों के लाभार्थियों का आधार ऑनलाईन प्रमाणीकरण न कराये जाने पर यदि पात्र पेंशनर्स योजना के लाभ से वंचित रहते हैं तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त रूप से उत्तरदायी होंगे।