Life Styleशामली
Trending
वृक्षारोपण कर लिया धरा को हरा-भरा रखने का संकल्प
पृथ्वी को भी दिया गया है मां का दर्जा, इसलिए इसका रखें ध्यान प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
शामली(सिद्धार्थ भारद्वाज)। कैराना के गांव बदलूगढ स्थित प्राथमिक विद्यालय में पृथ्वी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प भी लिया तथा लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने के प्रति जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार कैराना के गांव बदलूगढ स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने छात्र-छात्राओं को पृथ्वी का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चों का पालन पोषण अपना सबकुछ देकर करती है, उसी प्रकार धरती मां भी अपने बच्चों को जीने के लिए सभी कुछ देती है, इसलिए धरती को मां का दर्जा दिया गया है। धरती के ऊपरी भाग को हम अलग-अलग नाम से पुकारते हैं जैसे मिट्टी, भूमि, माटी, जमीन या मृदा, हम सभी को भोजन मृदा अर्थात मिट्टी से प्राप्त होता है, यदि मिट्टी न होती तो जीवन संभव नहीं है। सामान्य रूप से पृथ्वी के ऊपरी भाग को मृदा कहते हैें, पृथ्वी की इस परत पर पेड पौधे और वनस्पतियां उगती है, पृथ्वी की इस परत की मोटाई 15 सेमी होती है, इस परत को बनने में हजारों साल लग जाते हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बढ रही जनसंख्या के लिए खाने की आवश्यकता भी अधिक होती जा रही है, इस कारण कृषि उपज को बढाने के लिए अंधाधुंध रासायनिक खाद का प्रयोग किया जा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। खेतों की उर्वरा शक्ति कमजोर होती जा रही है। किसान मित्र कहे जाने वाले सभी जीवों को भी नष्ट कर दिया गया है। आबादी बढने के साथ जंगल भी काटे जा रहे हैं जो पृथ्वी के लिए ठीक नहीं है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया, साथ ही लोगों को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विजय सिंह पथिक महाविद्यालय से आए डा. राकेश कुमार, डा. अजय बाबू शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि दिलशाद, सहायक अध्यापिका रीता चौहान, शक्ति शर्मा, मोहनजीत सिंह आदि भी मौजूद रहे।