विवाहित महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु वअखंड सुहाग के लिए रखा व्रत
बागपत (विनीत कौशिक)। बागपत मौला ठाकुरद्वारा में रीति रिवाज के अनुसार विवाहित महिलाओं ने अपने पति के मंगल दीर्घायु तथा अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना की शिव पार्वती गणेश और कार्तिकेय की पूजा अर्चना करने के उपरांत करवा चौथ व्रत कथा सुनी गई।
महिलाओं के बीच में अपनी कथा का प्रवचन करते हुए श्रीमती अनीता कौशिक ने कहा कि प्राचीन समय में करवा नामक स्त्री अपने पति के साथ एक गांव में रहती थी एक दिन उसका पति नदी में स्नान करते समय मगरमच्छ ने उसके पैर को पड़कर अंदर ले जाने का प्रयास किया तो पति ने अपनी सुरक्षा के लिए निमित्त अपनी पत्नी करवा को पुकारा उसकी पत्नी ने तुरंत वहां जाकर पति की रक्षा के लिए एक धागे से मगरमच्छ को बंद दिया और धागे का एक सिर पड़कर उसे लेकर पति के साथ यमराज के पास पहुंची। करवा ने बड़े साहस के साथ यमराज को सभी प्रश्नों को उत्तर दिया तो परसों होकर यमराज ने उसके पति को वापस कर दिया इसी प्रकार सुख समृद्धि का वर्ग दिया और कहा कि जो स्त्रियां इस दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ व्रत रखकर करवा को याद करेंगे उनके सौभाग्य की रक्षा में करूंगा।
इसी तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखने की परंपरा को चल रही है इस मौके पर करवा चौथ की व्रत कथा सुनने वालों में श्रीमती बेबी कौशिक श्रीमती तनु शेट्टी श्रीमती रजनी यादव श्रीमती कांटा शेट्टी श्रीमती राजरानी सेठी श्रीमती रेखा श्रीमती काजल शर्मा श्रीमती बबीता शर्मा सभी महिलाओं ने करवा चौथ व्रत रखकर अपने पति के हाथों जल पीकर व्रत को पूरा किया और उपवास खोल कर चंद्रमा को जल अर्पित किया।