सरधना (मेरठ)। सरधना क्षेत्र के गांव छुर में ग्रामीणों ने बिजली की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बिजली घर का घेराव किया और अधिकारियों को बंधक बनाया गया। एनसीआर उपाध्यक्ष विनेश प्रधान के नेतृत्व में छुर बिजली घर पर सैकड़ों किसानो ने धरना देते हुए अधिकारीयों को भी बंधक बनाया। धरने पर बैठे किसानो का कहना था कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना चलता रहेगा।
धरने पर पहुंचे एसडीओ ने किसानो की समस्याएं सुनी और कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान किया। शेष समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद धरना समाप्त हुआ। किसानों ने बताया कि जंगल में जो लाइन खराब है जर्जर तार है और खंबे टूटे हुए हैं उन्हें तुरंत बदला जाए। इसके अलावा गांव में रबरिंग तर का विरोध किया। किसानों ने ख़राब बिजली बिलों को तुरन्त ठीक कराए जाने की मांग की। धरने की अध्यक्षता वीरेंदर फौजी ने की तथा संचालन विनेश प्रधान एनसीआर उपाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर चंद्रपाल, बृजपाल, संजय, प्रदीप, सिकंदर प्रधान, कालू, अरविंद, ओमवीर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।