राज्य
Trending
विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग
त्यौहारी सीजन में व्यापारियों का उत्पीड़न न करें फूड व श्रम विभाग
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने जनपद के विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा त्यौहारों को देखते हुए बाजारों में पुलिस की गश्त बढाए जाने की मांग की है। इस मौके पर व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। घनश्यामदास गर्ग ने जिले के विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की घटनाओं पर रोष जताते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। व्यापारी नेता ने कहा कि आगामी त्यौहारों के सीजन में फूड विभाग, श्रम विभाग, बांट माप तौल विभाग आदि के अधिकारी व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न करते हैं, इन सभी विभागों को निर्देश दिए जाएं कि वे व्यापारियों का उत्पीडन न करें।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में डीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। घनश्यामदास गर्ग ने जिले के विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की घटनाओं पर रोष जताते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। व्यापारी नेता ने कहा कि आगामी त्यौहारों के सीजन में फूड विभाग, श्रम विभाग, बांट माप तौल विभाग आदि के अधिकारी व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न करते हैं, इन सभी विभागों को निर्देश दिए जाएं कि वे व्यापारियों का उत्पीडन न करें।
उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में शुरू होने वाले मिल के सीजन के कारण हर साल शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए उपयुक्त प्रबंध किए जाएं तथा नगर के चारों ओर बने तैयार बाईपास चालू किया जाए ताकि इन बाईपास के चालू होने से शहर में जाम की स्थिति में निजात मिल सके। उन्होंने त्योहारों के सीजन में अधिक आवागमन बढ़़ने के कारण भीड़़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने, त्योहारों में दीवाली तक व्यापारियों को आगामी 3 सप्ताह के लिए साप्ताहिक बंदी से मुक्ति दी जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, राजेश सिंधल, राजेश जैन, नरेंद्र अग्रवाल, रवि संगल, महेश धीमान, अनुज गोयल, ऋषभ जैन, वैभव गोयल, आशु पुरी, पवन गोयल, अमित गर्ग, रामकुमार राय, रामकुमार कंबोज मनोज मित्तल आदि भी मौजूद रहे।
फोटो-8
फोटो-8