मुजफ्फरनगर
Trending

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधि सेवा प्राधिकरण तथा श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वाधान में एक विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन ग्राम-रूकनपुर, शामली रोड़ मुजफ्फरनगर में किया गया

 

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधि सेवा प्राधिकरण तथा श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वाधान में एक विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन ग्राम-रूकनपुर, शामली रोड़ मुजफ्फरनगर में किया गया। इस विधिक जागरूकता षिविर में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के बी0ए0एल0एल0बी0, एल0एल0बी0 तथा बी0काम0एल0एल0बी0 के छात्रों द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया। इस विधिक जागरूकता षिविर का मुख्य उद्देष्य ग्राम वासियों तथा स्थानीय निवासियों को उनकी विधिक समस्याओं के बारे में तथा कल्याण कारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था।

इस विधिक जागरूकता शिविर में विधि विभाग के छात्रों ग्रामीणों को अनेक प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी गयी, जैस-न्यायालयों के सामने मामलों को सुलझाने हेतु विधिक सलाह व मुफ्त कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है।

कैदियों व विचाराधीन अभियुक्तों को निःशुल्क अधिवक्ता व विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेेगी गरीब व पात्र व्यक्तियों को निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जा सकती है। अपराध से पीडित व्यक्ति या उसके आश्रितों के पुर्नावास के लिए उत्तर प्रदेष पीडित क्षति पूर्ति योजना 2014 के अर्न्तगत क्षति पूर्ति प्रदान की जा रही है। विधिक सेवा समिति के द्वारा वैवाहिक परिवारिक व अन्य विवादों को मध्यस्थता तथा सुलह समझौते के आधार पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पारस्परिक सधभावना के अधीन मामलों को निपटारा किया जा रहा है। सरकारी विभागों के द्वारा आमजन मानस की कल्याण कारी योजनाओं के माध्यम से सहायता की जा रही है।

निशुल्क विधिक सहायता के लिए पात्र व्यक्ति है। महिलाएं, बच्चे, अन्धापन, कुष्ठ रोग, बीमारी, कमजोरी, जातीय हिंसा, अत्याचार, प्राकृतिक आपदा से पीडित व्यक्ति इस विधिक जागरूकता षिविर में ग्राम वासियों व स्थानीय निवासियों के द्वारा उत्साह का परिचय देते हुए भाग लिया गया। उल्लेखनीय है कि विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, समय-समय पर विधिक जागरूकता षिविर आयोजित करता रहता है। इस जागरूकता षिविर में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा ने कहा कि आज का विधिक सहायता षिविर ग्रामीण क्षेत्रों में जहा व्यक्तियों में जागरूकता कम होती है। उन सब को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देष्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने नालसा हेल्पलाइन नम्बर-15100 के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के प्रवक्ता श्री राममनू प्रताप सिंह तथा डॉ जय कुमार का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?