मवाना मेरठ। आयोजक सचिव मनोज कनोजिया के मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रतियोगिता में मेरठ जिले से 16 स्कूलों की टीमो ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री अखिल कौशिक (चेयरमैन मवाना) तथा डॉ. अनिल शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में अतिथि शैलेन्द्र चौधरी (आई.ए.एस.), धर्मेंद्र चौधरी, नमन भरद्वाज (टेनिस बाल क्रिकेट जिला सेक्रेटरी), के रूप में उपस्थित थे तथा इनका सम्मान प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गौरव चौधरी तथा कोरडीनेटर ललिता त्यागी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राम सहाय इन्टर कॉलेज, मेरठ द्वितीय स्थान विद्यादीप ग्लोबल स्कूल मवाना तथा तृतीय स्थान दिल्ली ग्लोबल स्कूल, मवाना ने प्राप्त किया।