विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के वाले गिरोह के तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार करने का दावा किया।
नोएडा पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के वाले गिरोह के तीन लोगों को बुधवार को गिरफ्तार करने का दावा किया। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की टीम ने सेक्टर-63 में संचालित किए जा रहे एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा जहां से उसके संचालक मनोज, उसकी साथी कोमल तथा योगेंद्र को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 6.90 लाख रुपये, छह फोन, टैबलेट आदि बरामद किए गए। अवस्थी ने दावा किया, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे विभिन्न माध्यम से बेरोजगार लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें दुबई तथा अन्य खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर जाल में फंसाते थे। वीजा और हवाई यात्रा की टिकट आदि के नाम पर वे पीड़ितों से रुपये ऐंठ लेते थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी उन्हें फर्जी वीजा और हवाई टिकट देकर हवाई अड्डे पर भेज देते थे। वहां पहुंचकर जांच कराने पर पीड़ितों को पता चलता था कि उनके टिकट और वीजा फर्जी हैं।