crime
Trending
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए
। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) को आज एक निजी चिकित्सक से 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) को आज एक निजी चिकित्सक से 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास खंड चिकित्सा अधिकारी दीपक जायसवाल को आज 4000 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया।
शिकायतकर्ता निजी चिकित्सक अंकित बिरला ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को दिये आवेदन में बताया था कि उसके आभापुरी स्थित क्लीनिक को चलाने के एवज में डॉक्टर दीपक जायसवाल द्वारा 10000 रुपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।
घटना को लेकर खरगोन जिले के चैनपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई है।