हस्तिनापुर। हस्तिनापुर के ग्राम अकबरपुर इच्छाबाद व अकबरपुर गढी में प्रधानमंत्री नरेंद्र के निर्देशन में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा यानी मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान सरमेश व संतराम के साथ भव्य स्वागत किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने की तथा संचालन सहायक विकास अधिकारी धीर सिंह व अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर भारत मां के उद्घोष के साथ किया गया। राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने सरकार आपके द्वार के तहत ग्राम वासियों से योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली साथ ही त्रुटि पाई जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा तत्काल समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया तथा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के आधार पर सभी देशवासियों को समृद्ध बनाना चाहते हैं इसलिए भारत में पहली बार यह सेवा हेतु पहल की गई है । जिससे हमारे ग्रामीण भाइयों बहनों का समुचित लाभ होगा।
विशिष्ट अतिथि सैनिक प्रकोष्ठ पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहसंयोजक सेवानिव्रत आईएएस आदर्श कुमार ,भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनील पोसवाल व अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को संबोधित किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबके मन को मोह लिया । अन्नप्राशन व गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मांगेराम गुर्जर खंड विकास अधिकारी अमरीश धामा, सहायक कृषि विकास अधिकारी सुरेंद्र अधाना, समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, गुलशन विधूड़ी, अंजलि खटाना, एकता धामा, विकास कुमार, अनिल शर्मा प्रधान, मंजू गुप्ता, रविंद्र सैनी, नितिन कोठारी, वरुण कुमार, सुशील कुमार, जितेंद्र चौहान, रणवीर सिंह, मंगू सिंह, तेज सिंह, जयकरण सिंह, महाराज सिंह सैकड़ो हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।