शामली
Trending
वाल्मीकि समाज की समस्याओं के समाधान की मांग, राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधिमंच ने सीएम को भेजा ज्ञापन
राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधिमंच ने वाल्मीकि समाज की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।
शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधिमंच ने वाल्मीकि समाज की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधिमंच के पदाधिकारियों ने वाल्मीकि समाज की कई समस्याओं को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उप्र स्थानीय निकायों में 2006 से कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों को स्थायी किया जाए। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों में ठेका व्यवस्था में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को बेहद कम वेतनमान मिल रहा है जिस कारण उन्हें परिवार के पालन पोषण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बच्चों को शिक्षा दिलाने में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है इसलिए ठेका व्यवस्था में लगे सफाई कर्मचारियों का वेतन दोगुना किया जाए, साथ ही उन्हें संविदा में समायोजित भी किया जाए। स्थानीय निकायों में एक लाख सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज से भर्ती किए जाएं। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक एक गांव में पांच सफाई कर्मचारी रखे जाएं। उप्र में समस्त विभागों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती कराई जाए। प्रदेश की नगर पालिका परिषदों में ठेके व्यवस्था के एवं संविदा कर्मचारियों को हटाए गए सभी कर्मचारियों को वापस लिया जाए। इस मौके पर अरविन्द झंझोट, नंदू प्रसाद, अरूण झंझोट, काजल वाल्मीकि, प्रविन्द्र कुमार, राजपाल एडवोकेट, सुनीता, सुखीर सिंह, रीना, कमलेश, विनोद, कुसुम, रामस्वरूप वाल्मीकि, प्रमोद कश्यप आदि भी मौजूद रहे।