वाराणसी के राजातालाब मुसहर बस्ती के लोगों ने मोदी -योगी को दलितों का भगवान कहा -डा0 निर्मल
उक्त मुसहर बस्ती की निवासिनी श्रीमती अनीता मुसहर ने बताया कि मा0 अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल जी जब वर्ष 2019 में चुनाव के समय इस बस्ती में आये थे तब इस बस्ती के लोगों के आवास के रूप में केवल झोपड़ियां ही थी और अध्यक्ष जी ने मुसहर बस्ती के लोगों से यह वादा किया था
वाराणसी। 01 नवम्बर 2022 वाराणसी की तहसील राजातालाब की बेहड़ा पावर हाऊस मुसहर बस्ती में मुसहर समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलितों के लिए विघ्न विनाशक के रूप में अवतरित हुए हैं। इन्होंने आवास, सौभाग्य, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन जैसी परिवर्तनगामी योजनाओं के माध्यम से दलितों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। दलितों को पक्के मकान और उनके घरों में बिजली की रोशनी आज मोदी-योगी की देन है। डा0 निर्मल ने कहा कि अब प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोग शिक्षा और रोजगार में युगान्तकारी बदलाव की दिशा में आगे बढ़ेंगे तथा अब दलित बड़े रोजगारी बन सकेंगे।
उक्त मुसहर बस्ती की निवासिनी श्रीमती अनीता मुसहर ने बताया कि मा0 अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल जी जब वर्ष 2019 में चुनाव के समय इस बस्ती में आये थे तब इस बस्ती के लोगों के आवास के रूप में केवल झोपड़ियां ही थी और अध्यक्ष जी ने मुसहर बस्ती के लोगों से यह वादा किया था कि उनके पक्के आवास होंगे। श्रीमती अनीता मुसहर ने कहा कि आज हमारी बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बन चुके हैं और 11 मकान शीघ्र ही बनने वाले हैं। श्रीमती अनीता मुसहर ने यह भी बताया कि इस बस्ती के लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, इसीलिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को हम सभी भगवान ही मानते हैं।
इस अवसर पर राजा तालाब के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), उ0प्र0अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सहायक प्रबन्धक तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मुसहर बस्ती के भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे और उनके चेहरों पर खुशी और विजय की मुस्कान थी।