वक्फ माफियाओं की कब्रिस्तान नूरबाफान पर अवैध कब्जे की कोशिश हुई नाकाम
एसएसपी ने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की शिकायत पर लिया तुरंत संज्ञान
सहारनपुर। महानगर के खान आलमपुरा स्थित कब्रिस्तान नूरबाफान में आज वक्फ माफिया नईम पीरजादा, शफीक अहमद, अब्दुल कदीर, याकूब, महफूज, अब्दुल वाहिद व उनके अन्य साथियों ने फर्जी कागजात के आधार पर कब्रिस्तान की भूमि पर निशानदेही कर बुनियादे खोदनी शुरु कर दी थी।
जिसकी सूचना वक्फ तहफ्फुज कमेटी के संयोजक मौहम्मद अली ऐडवोकेट को मिली तो वह तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा से मिले और कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने तुरन्त घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस को भेजा और मौके पर मजदूर बुनियादे खोदते हुए मिले। पुलिस को देखकर वक्फ माफिया इधर-उधर निकल लिये। पुलिस ने तुरन्त कब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवाया। बता दें कि यह घटना आज दोपहर लगभग दो बजे की है और शाम चार बजे के करीब एडवोकेट मौहम्मद अली के पास वीडियो आई जिसमें वक्फ माफिया नईम पीरजादा व उसके साथी पिलर गाड़ रहे थे।
वीडियो देखते हुए एडवोकेट मौ0 अली ने एसएसपी सहारनपुर से सम्पर्क किया और एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने सख्त बरतते हुए अवैध पिलरों को हटवाया। क्षेत्र में यह चर्चा है कि वक्फ माफियाओं ने इलाके के दरोगा से सेटिंग गेटिंग करके कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जे की योजना बनाई थी। परन्तु पुलिस कप्तान डा० विपिन ताड़ा के त्वरित एक्शन से कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा होने से बच गया।
वक्फ तहफ्फुज कमेटी के जिम्मेदारान ने एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा का आभार व्यक्त किया। विदित हो कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वक्फ माफियाओं से साज करके अमाननीय व अविधिक आदेश पारित कर रहे हैं। जबकि कब्रिस्तान की नोइयत को किसी भी हालत में कानूनन और शरिअन तब्दील नहीं किया जा सकता। यह वक्फ माफिया इस कब्रिस्तान की 39 बीघा जमीन को खुर्द-बुर्द करने के प्रयास मंे लगे हैं, जिसकी अनुमानित लगभग सौ करोड़ रूपये है। इन वक्फ माफियाओं ने न जाने कितनी ही वक्फ सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द कर अपनी जेबें भर ली हैं।