राज्य
Trending
लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं की संपूर्ण भागीदारी से होगा लोकतंत्र सशक्त – रविन्द्र सिंह
शामली। जनपद में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रमों की एक श्रृंखला जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र सिंह द्वारा आज लॉन्च की गई जिसके तहत दिव्यांग/अतिवृद्ध/युवा/थर्ड जेन्डर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए पोस्ट कार्ड कैंपेन का शुभारंभ किया गया।
आयोजित कैंपेन के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह,अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, स्वीप प्रभारी/ डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन,तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल सहित आदि अधिकारियों ने पोस्टकार्ड लिखकर जनपद के दिव्यांग/अतिवृद्ध/युवा/थर्ड जेन्डर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु अपना संदेश पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रेषित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से 8 हजार पोस्टकार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मतदाताओं को भेजे जा रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला के अंतर्गत लोकतंत्र का त्यौहार लोकतंत्र की दीवार टैगलाइन के साथ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह,अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह सहित स्वीप प्रभारी/ डिप्टी कलेक्टर अर्चना शर्मा, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, तहसीलदार शामली प्रियंका जायसवाल सहित आदि अधिकारियों ने स्लोगन जैसे ” दो मिनट देश के लिए, शत-प्रतिशत मतदान के लिए ‘ संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना ‘उक्त मतदाताओं को अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह ने समाज के सभी श्रेणी के मतदाताओं को 19 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। नीरज विश्वकर्मा सह प्रभारी स्वीप ने बताया कि पोस्टकार्ड लेखन में दिव्यांग मतदाता आइकन, वरिष्ठजन व श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज के बच्चों,का सहयोग रहा।