मुजफ्फरनगर
Trending

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने दो लोगों को किया जिलाबदर

चरथावल। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर दो लोगों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर की कार्रवाई की है।पुलिस ने उनके मकानों पर जाकर ढोल बजवाकर चेतावनी दी कि यदि दोनों लोग जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये गए तो उनके विरूद्ध की कठोर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
               चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम चौकडा निवासी सुहैल पुत्र सादिक निवासी कुल्हेड़ी व ग्राम कुल्हेड़ी निवासी अहसान पुत्र रियाजुद्दीन के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा-3 की कार्रवाई करते हुए 2 माह के लिए के लिए जनपद से निष्कासित किया है।गुरुवार को चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी  अमित कुमार व हिंडन चौकी प्रभारी रूपेश कुमार,एसआई रवि कुमार,हेड कांस्टेबल अजीत कुमार,अंकित कुमार  आदि ने उनके मकानों पर जाकर ढोल बजवाकर चेतावनी दी कि यदि दोनों लोग जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये गए, तो उनके विरूद्ध की कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सदृढ करने, कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने तथा आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल तथा शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व भयमुक्त वातावरण बनाने हेतु पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी के चलते 2 लोगों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?