बिनौली। लेफ्टिनेंट बने सविक तोमर को उनके गांव रंछाड में गुरुवार को हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। रंछाड़ गांव निवासी सेना में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त यशपाल सिंह के इकलौते पुत्र सविक तोमर की शिक्षा मेरठ के आर्मी स्कूल में हुई। 92% अंकों के साथ इंटर करने के बाद वर्ष 2019 में एनडीए परीक्षा सफलता पूर्वक पास किया। पुणे के खड़कवासला स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण लिया। हाल में देहरादून से पास आउट हुए।
गांव में पहुंचने पर उनके सम्मान में कार्यक्रम हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डा. अनिल आर्य ने सविक को शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सविक ने इस उपलब्धि से गांव का नाम रोशन किया है।
गांव के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सुशील वत्स, सुखबीर सिंह, रामबीर सिंह, सुंदरपाल, मास्टर मामचंद, रविंद्र हट्टी, डा. सोहनवीर, अनिल तोमर, शुभम तोमर आदि मौजूद रहे।