लेक्मे कम्पनी का नकली सामान बेचने वाले चार दुकानदारों पर हुई कार्यवाही, दो गिरफतार, दो फरार
दहेज हत्या में वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल
नागल/सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लेक्मे कम्पनी का नकली सामान बेचने वाले चार दुकानदारांे पर कार्यवाही की गयी, जिनके पास से नकली सामान बरामद हुआ।
बता दें कि गतरोज थाना कोतवाली नगर में लेक्मे कम्पनी के अधिकारियों ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि नखासा बाजार में जयान जनरल स्टोर व गुच्छा मार्किट दाल मंडी पुल पर महक ट्रेडर्स द्वारा लेक्मे कम्पनी का नकली सामान बेचा जा रहा है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर प्रभारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जयान जनरल स्टोर नखासा बाजार, महक ट्रेडर्स दुकान नं0-4 गुच्छा मार्किट दाल मण्डी पुल व सहारनपुर जनरल स्टोर नखासा बाजार पर हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड की टीम द्वारा उत्पादों की चैकिंग की गई तो उत्पाद नकली पाये गये, जिस पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्त अय्यूब पुत्र मौ0 याहिया निवासी मौहल्ला टंकी लक्खी गेट व मुजम्मिल शम्सी पुत्र मौ0 हामिद निवासी गोटेशाह गली नम्बर-7 थाना मंडी, जनपद सहारनपुर को गिरफतार किया गया।
वहीं अभियुक्तगण भावक पिसरेचा उर्फ लक्की पुत्र भारती पिसरेचा उर्फ भारत भूषण पिसरेचा निवासी केशव नगर नुमाईश कैम्प व विकास उर्फ विक्की पिसरेचा पुत्र भारती पिसरेचा उर्फ भारत भूषण पिसरेचा निवासी नुमाईश कैम्प थाना कोतवाली नगर, जनपद सहारनपुर मौके से फरार होने में सफल रहे। चैकिंग के दौरान दुकानों से नकली लेक्मे कम्पनी के कुल 2261 नग बरामद हुए। कार्यवाही के दौरान हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की टीम भी मौजूद रही। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गिरफतार अभियुक्तों को जेल भेज दिया। वहीं थाना नागल पुलिस टीम ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त देशराज पुत्र स्व. रघुवीर सिंह निवासी कपासा थाना नागल जिला सहारनपुर को उसके मस्कन से गिरफतार किया गया। गिरफतार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।